Current Affairs December-10-2020

1. वनडे इतिहास में सबसे तेज़ 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बन गया है ?
भारत के कप्तान विराट कोहली

भारत के कप्तान विराट कोहली 02 दिसंबर 2020 को वन-डे इंटरनेशनल (वनडे) में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली मनूका ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 23 रन बनाते ही इस मील के पत्थर तक पहुंच गए. भारतीय कप्तान ने 12,000 एकदिवसीय रन बनाने के लिए 242 पारियां (251 मैच) खेली हैं, जो दिग्गज सचिन तेंदुलकर की तुलना में 58 कम हैं. सचिन को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 300 एकदिवसीय पारियों (309 मैचों) खेलनी पड़ी थी.

2. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक का लाइसेंस रद कर दिया ?
दी कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि उसने महाराष्ट्र स्थित दी कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं होने के कारण यह कार्रवाई की गई है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक के जमाकर्ताओं में से 99 प्रतिशत से अधिक को जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम से उनका पूरा भुगतान मिलेगा.

3. रबिंद्रनाथ टैगोरे साहित्य पुरस्कार २०२० किसे दिया गया है ?
राजकमल झा

पत्रकार लेखक राजकमल झा को उनके उपन्यास ‘‘द सिटी एंड द सी’’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह घोषणा 07 दिसंबर 2020 को आयोजक और प्रकाशक पीटर बुंडालो ने की. कोविड-19 महामारी के कारण पांच हजार डॉलर के पुरस्कार विजेता की घोषणा डेनमार्क के कोपनहेगन में ऑनलाइन की गई.