Current Affairs February-18-2021

1. ककसने अभ्यारण लाइफटाइम सर्विस अवार्ड 2020 जीता
थिओडोर भास्करन

2. ककसने 45km कबना शूज के रेस जीतकर "नेशनल स्पोर्ट्स स्टार अवार्ड " जीता है
मनोज जांनगि

3. ककस राज्य में देश का सबसे बडा हॉकी स्टेडियमस्थाकपत ककया गया
ओडिशा

4. किस खेल प्राधिकरण को लाइव स्ट्रीमिंग के लिए ड्रोन उड़ाने की अनुमति दी है ?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

5. ISA की विशेष सभा के नए महानिदेशक कौन बने हैं ?
अजय माथुर

6. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है ?
नमन ओझा

7. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर जायेंगे ?
रूस

8. किसने 'ई छावनी पोर्टल' लांच किया है ?
राजनाथ सिंह

9. किस देश की टीम टी-20 क्रिकेट में 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है ?
पाकिस्तान

10. दिल्ली पुलिस का 74वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?
16 फरवरी

11. जूट बीज वितरण योजना किसने शुरू की है ?
स्मृति ईरानी

12. IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदलकर क्या रख लिया है ?
पंजाब किंग्स

13. पुलगोरू वेंकट संजय कुमार किस राज्य के हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश बने हैं ?
मणिपुर