बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

Student Credit Card Scheme


ayushman bharat login

विवरण : कई लड़के-लड़कियां इच्छा के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं. पैसे की कमी के चलते कुछ बेहतर प्रयास करने की उनकी हसरत दम तोड़ देती है. गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए बिहार सरकार ने एक बहुत ही शानदार योजना (BSCCS) शुरू की है. इसे 2 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया गया था. BSCCS योजना को लागू करने के लिए सरकार ने शिक्षा वित्त निगम की स्थापना की है।

किसे मिल सकता है BSCCS योजना का लाभ

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (BSCCS) का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 12वीं की परीक्षा pass कर चुके हैं. इस योजना के तहत गरीब छात्रों को बैंक से आगे की पढ़ाई के लिए लोन मिलता है. इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत लिए गए कर्ज की गांरटर राज्य सरकार खुद है.।

क्या है BSCCS का मकसद

इस योजना के जरिए राज्य सरकार कई मकसद पूरा करना चाहती है. पहला, वह राज्य में उच्च शिक्षा के लिहाज से साक्षरता के आंकड़े को सुधारना चाहती हैं. राज्य में विद्यार्थियों का बड़ा हिस्सा 10वीं-12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देता है. दूसरा, सरकार राज्य में मौजूद टैलेंट को बढ़ावा देना चाहती है. साल 2021 तक राज्य भर के विद्यार्थियों को इस स्कीम का लाभ देने का लक्ष्य है. तीसरा, सरकार चाहती है कि लोन के लिए छात्र को बैंक का चक्कर नहीं काटना पड़े. करीब एक महीने में इस स्कीम में लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 1. उच्च शिक्षा संस्थान से प्रवेश संबंधित प्रमाण पत्र या चयन प्रमाण पत्र।
  • 2. संस्थान द्वारा जारी किए जाने वाले शिक्षा के लिए फीस का विस्तृत दस्तावेज।
  • 3. निवास प्रमाण पत्र
  • 4. 12 वीं पास प्रमाणपत्र
  • 5. ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी उस पर चिपकाए गए पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटो के साथ।
  • 6. पैन कार्ड
  • 7. प्रत्येक छात्र, माता-पिता और गारंटर सभी के दो फोटो।
  • 8. पिछले साल के परिवार के आय प्रमाण पत्र और फॉर्म -16
  • 9. पिछले दो वर्षों में आय का लाभ।
  • 10. माता-पिता के बैंक खातों का अंतिम 6 महीने का ब्योरा।
  • 11. आय कर, यदि अग्रिम कर, संपत्ति कर या नगरपालिका समिति कर की रसीद।
  • 12. अन्य व्यक्तिगत पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

कैसे करें BSCCS में आवेदन

ये योजना इसलिए भी अच्छी है कि विद्यार्थी एप या पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें बैंक की शाखाओं का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. बिहार के ऐसे विद्यार्थी को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा.

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, योग्य छात्र को इस पोर्टल में लॉग-इन करने के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा। उसके बाद ही छात्र आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। स्टूडेंट न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में OTP आएगा। अब इस ओटीपी नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट करें। जिसके बाद आपका यूजर नाम और पासवर्ड रजिस्टर ईमेल आईडी में आ जायेगा। इस यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग-इन करके पासवर्ड को चेंज कर लें। अब न्यू पासवर्ड से फिर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद, पेज में सभी बिहार की योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप आवेदन करना चाहते है, उसे चुने। बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के लिए “BSCC” पर क्लिक करें, जिसके बाद, निर्धारित आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। अब यहाँ आवेदक को अपनी सभी जानकारी जैसे- आय, कॉलेज, कोर्स, संपर्क विवरण आदि भरें। आवेदन फॉर्म में दी गई बाकि सभी जानकारी भी भरे, फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन मेसेज आएगा, साथ ही उसकी पीडीएफ कॉपी आएगी। जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।