विवरण : कई लड़के-लड़कियां इच्छा के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं. पैसे की कमी के चलते कुछ बेहतर प्रयास करने की उनकी हसरत दम तोड़ देती है. गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए बिहार सरकार ने एक बहुत ही शानदार योजना (BSCCS) शुरू की है. इसे 2 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया गया था. BSCCS योजना को लागू करने के लिए सरकार ने शिक्षा वित्त निगम की स्थापना की है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (BSCCS) का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 12वीं की परीक्षा pass कर चुके हैं. इस योजना के तहत गरीब छात्रों को बैंक से आगे की पढ़ाई के लिए लोन मिलता है. इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत लिए गए कर्ज की गांरटर राज्य सरकार खुद है.।
इस योजना के जरिए राज्य सरकार कई मकसद पूरा करना चाहती है. पहला, वह राज्य में उच्च शिक्षा के लिहाज से साक्षरता के आंकड़े को सुधारना चाहती हैं. राज्य में विद्यार्थियों का बड़ा हिस्सा 10वीं-12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देता है. दूसरा, सरकार राज्य में मौजूद टैलेंट को बढ़ावा देना चाहती है. साल 2021 तक राज्य भर के विद्यार्थियों को इस स्कीम का लाभ देने का लक्ष्य है. तीसरा, सरकार चाहती है कि लोन के लिए छात्र को बैंक का चक्कर नहीं काटना पड़े. करीब एक महीने में इस स्कीम में लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.
ये योजना इसलिए भी अच्छी है कि विद्यार्थी एप या पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें बैंक की शाखाओं का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. बिहार के ऐसे विद्यार्थी को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा.
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, योग्य छात्र को इस पोर्टल में लॉग-इन करने के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा। उसके बाद ही छात्र आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। स्टूडेंट न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में OTP आएगा। अब इस ओटीपी नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट करें। जिसके बाद आपका यूजर नाम और पासवर्ड रजिस्टर ईमेल आईडी में आ जायेगा। इस यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग-इन करके पासवर्ड को चेंज कर लें। अब न्यू पासवर्ड से फिर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद, पेज में सभी बिहार की योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप आवेदन करना चाहते है, उसे चुने। बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के लिए “BSCC” पर क्लिक करें, जिसके बाद, निर्धारित आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। अब यहाँ आवेदक को अपनी सभी जानकारी जैसे- आय, कॉलेज, कोर्स, संपर्क विवरण आदि भरें। आवेदन फॉर्म में दी गई बाकि सभी जानकारी भी भरे, फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन मेसेज आएगा, साथ ही उसकी पीडीएफ कॉपी आएगी। जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
Latest Jobs |
---|
Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2021 (Elig. 10th,ITI | Post. 1159) |
UPSC CAPF Assistant Commandantes DAF Recruitment 2021 (Elig. Bachelor | Post. 209) |
HSSC Haryana Post Graduate Teacher Recruitment 2021 (Elig. Masters,B.Ed | Post. 534) |
WBHRB West Bengal Staff Nurse Recruitment 2021 (Elig. Diploma,B.Sc | Post. 6114) |
JPSC Jharkhand Civil Services Recruitment 2021 (Elig. Bachelor | Post. 252) |
RRC, Central Railway Apprentice Recruitment 2021 (Elig. 10th,12th,ITI | Post. 2532) |
ECIL Technical Officer Recruitment 2021 (Elig. Bachelor,B.Tech | Post. 650) |
State Health Society Bihar Medical Lab Technician Recruitment 2021 (Elig. Bachelor,Diploma | Post. 222) |
UPPSC Preliminary Recruitment 2021 (Elig. Bachelor,Masters,MBA,Degree(law),B.Ed | Post. 400) |
RSMSSB Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2021 (Elig. Bachelor,B.Sc | Post. 882) |
View All Latest-Jobs |