BSEB bihar Board result 2021: कल से शुरू होगा बिहार बोर्ड इंटर का मूल्यांकन


BSEB bihar Board result 2021

BSEB bihar Board result 2021:

इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से शुरू होगा। इसके लिए 130 जांच केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की तुलना में चार केंद्र ज्यादा बनाए गए हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो 2020 में 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पटना जिले में 8 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। आफको बा दें कि कॉपियों की जाँच 15 मार्च तक चलेगीय़ सभी जिलों के ब्रजगृह से उत्तर पुस्तिकाएं केंद्रों को भेज दी गई हैं। विषयवार शिक्षकों की सूची ऑनलाइन वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। मुख्य परीक्षक के अंदर में औसत 10 से 12 सह परीक्षक रहेंगे।

मूल्यांकन में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो , इसके लिए बिहार बोर्ड ने कंप्यूटर पर अंकों की एंट्री के अलग टीम बनाई है। 13 लोगों की टीम में एक सुपरवाइजर और बाकी चेकर रहेंगे। ये हर दिन अंकों की एंट्रीं कंप्यूटर पर विषयवार करेंगे। इसके बाद सुपरवाइजर इनका मिलान करेंगे।

यह प्रक्रिया हर दिन होगी। इससे हर दिन कॉपी जांच की जानकारी बोर्ड को होती रहेगी। और रिज्ट भी साथ में तैयार होता रहेगा। मूल्यांकन कार्य 15 मार्च तक चलेगा। प्रदेश भर में 130 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। 

इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों को अलग रखा गया है।  प्रदेशभर में नियुक्त अतिथि शिक्षक इंटर केमूल्यांकन में शामिल नहीं होंगे। शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को अतिथि शिक्षकों को अलग रखने को कहा गया है। 

आपको बता दें कि कई स्कूलों ने इंचर मूल्यांकन के लिए बीसीईबी के पोर्टल पर अतिथि शिक्षकों का नाम अपलोड कर दिया था, जबकि शिक्षा विभाग ने साफ निर्देश जारी कर कहा है कि अतिथि शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य के अलावा कोई काम नहीं लिया जाएगा। अब जिन स्कूलों ने अतिथि शिक्षक का नाम मूल्यांकन के लिए भेजा है, उन स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

साथ में सभी स्कूलों से कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए नियुक्ति पत्र नहीं भेजें। बोर्ड की मानें तो अतिथि शिक्षकों के भुगतान की समस्या उत्पन्न होती है। 


BPSC बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन आमंत्रित😊😊



Get Free Job Alert On WhatsApp!