विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी

1. ज्वालामुखी से निकलने वाले ठोस चट्टानों के टुकड़ों को क्या कहते हैं ?
पायरोक्लास्ट
2. अग्निवलय किसे कहते हैं ?
प्रशांत के परिमेखला को ।
3. अंडमान-निकोबर का नारकोडम्म द्वीप कौन सा ज्वालामुखी है ?
प्रसुप्त ज्वालामुखी
4. वर्तमान में सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या कितनी है ?
500 से ज्यादा
5. धरती के ऊपर आने के बाद ज्वालामुखी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
लावा .
6. प्रकृति का सुरक्षा वाल्व किसे कहा जाता है ?
ज्वालामुखी
7. किस ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल जैसी होती है ?
वल्केनियन
8. सक्रिय ज्वालामुखी अधिकांश कहां पाया जाता है ?
प्रशांत महासागर के तटीय भाग में । .
9. कॉल्डेरा का अर्थ क्या है ?
इसका निर्माण क्रेटर के धंसाव या ज्वालामुखी के विस्फोटक उद्भेदन से होता है।
10. संसार में सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी कौन-सा है ?
एकांकागुआ (एंडीज पर्वतमाला)
11. सिंडर किसे कहते हैं ?
हवा में उड़ा हुआ लावा जब ठंडा होकर छोटे ठोस टुकड़ों में बदल जाता है तो उसे सिंडर कहते हैं ।
12. फोसा मैग्ना क्या है ?
जापान में ज्वालामुखी पर्वतों की श्रृखंला
13. विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?
ओजस डेल सालाडो
14. ज्वालामुखी में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है ?
80-90 प्रतिशत
15. जापान का आसो का संबंध किससे है ?
कॉल्डेरा
16. किन महादेशों के तटीय भागों में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी पाये जाते हैं ?
अमेरिका और एशिया
17. कैल्डेरा किसे कहा जाता है ?
पुराने ज्वालामुखी के ऊपरी सिरे पर बने क्रेटर को ।
18. अलास्का की ‘दस सहस्त्र धूम्र घाटी’ का संबंध किससे है ?
धुंआरों से ।
19. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?
हवाई द्वीप का किलायू
20. सोल्फतारा का क्या मतलब है ?
ऐसे घुंआरे जिनसे अधिक मात्रा में गंधक का धुंआ निकलता है ।
21. घुंआरे क्या है ?
वह छिद्र जिसके सहारे गैस तथा वाष्प निकला करती हैं।
22. गेसर का संबंध किससे है ?
गेसर गर्म जलस्त्रोत होते हैं जिसका संबंध ज्वालामुखी क्रिया से है ।
23. धरती के नीचे ज्वालामुखी के तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
मैग्मा .
24. पेले के बाल’ का संबंध किससे है ?
हवाई तुल्य ज्वालामुखी से ।
25. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी वाला देश कौन सा है ?
फिलीपाइन द्वीप समूह
26. एल मिस्टी ज्वालामुखी कहां है ?
पेरू
27. विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कौन-सा है ?
कोटोपैक्सी (इक्वेडोर)
28. कौन-से महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है ?
ऑस्ट्रेलिया .
29. सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप किस स्थान पर है ?
अंडमान-निकोबार
30. एयर बस ज्वालामुखी कहां स्थित है ?
आंटार्कटिका महाद्वीप
31. ओजस डेल सालाडो कहां स्थित है ?
एंडीज पर्वतमाला में(अर्जेंटीना-चीली देश की सीमा पर)
32. मृत या शांत ज्वालामुखी से क्या तात्पर्य है ?
ऐसे ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिक काल में कोई उद्गार नहीं हुआ है और न ही दोबारा सक्रिय होने की संभावना होती है।
33. किन पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं ?
नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्र
34. प्रसुप्त ज्वालामुखी से क्या तात्पर्य है ?
वह ज्वालामुखी जिसका लंबे समय से उद्गार नहीं हुआ है लेकिन कभी भी यह सक्रिय हो सकता है । .
35. सक्रिय ज्वालामुखी से क्या तात्पर्य है ?
वह ज्वालामुखी जिसके मुख से हमेशा धूल, धुआं, वाष्प, गैस, राख लावा इत्यादि पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं
36. ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं ?
उदगार अवधि के अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं- . A) सक्रिय ज्वालामुखी B) प्रसुप्त ज्वालामुखी C) मृत या शांत ज्वालामुखी ।
37. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौनसा है?
बैरन द्वीप भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है। यह द्वीप लगभग 3 किमी. में फैला है। यहां का ज्वालामुखी पहली बार 1787 में फटा था। यह द्वीप भारतीय व बर्मी टेकटोनिक प्लेटों के किनारे एक ज्वालामुखी श्रृंख

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

Latest Jobs

UP Aganwadi Worker, Mini Worker and Agawandi Helper Recruitment 2021 (Elig. 8th,10th | Post. 50000)
Gujarat Police PSI, ASI & Intelligence Officer Recruitment 2021 (Elig. Bachelor | Post. 1382)
BPSC Lower Division Clerk Recruitment 2021 (Elig. 12th | Post. 24)
UPRVUNL Junior Engineer Recruitment 2021 (Elig. Diploma | Post. 196)
General Insurance Corporation- Scale I Recruitment 2021 (Elig. Bachelor,Diploma,Degree(law) | Post. 44)
Chhattisgarh Postal Circle GDS Recruitment 2021 (Elig. 10th | Post. 1137)
Kerala Postal Circle GDS Recruitment 2021 (Elig. 10th | Post. 1421)
Bihar Cooperative Bank Assistant Clerk Recruitment 2021 (Elig. Bachelor | Post. 200)
UPPSC Review Officer & Assistant Review Officer Recruitment 2021 (Elig. Bachelor | Post. 337)
Delhi Subordinate Service Selection Board Various Recruitment 2021 (Elig. 10th,12th,Bachelor,B.Tech,Masters,MBA,ITI | Post. 1809)
Uttar Pradesh Metro Rail Corporation Various Recruitment 2021 (Elig. 10th,B.Tech,Diploma,ITI | Post. 292)
UPSC Civil Service Recruitment 2021 (Elig. Bachelor | Post. 822)
Haryana Public Service Commission Civil Services Recruitment 2021 (Elig. Bachelor | Post. 156)
Hindustan Petroleum Corporation Limited Engineer Recruitment 2021 (Elig. Bachelor,B.Tech | Post. 200)
BPSC CDPO Recruitment 2021 (Elig. Bachelor | Post. 55)

Admit Card

sdfdsfsdf Admit Card
fsdfdsf Admit Card
dsfsdf Admit Card
Hello Admit Card
xyzasdeee Admit Card